सफाई कर्मचारियों व सफाई के प्रति सजक अधिकारियों का सम्मान
गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर गरियाबंद जिला स्वच्छ भारत प्रकल्प के जिला संयोजक चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों व सफाई के प्रति सजक अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया;
राजिम। गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर गरियाबंद जिला स्वच्छ भारत प्रकल्प के जिला संयोजक चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों व सफाई के प्रति सजक अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने की। विशेष अतिथि आशीष शिंदे, सोमनाथ पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री उपाध्याय और श्री महाडिक द्वारा नगर पंचायत सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, फिंगेश्वर जनपद पंचायत इन्स्पेक्टर नूतन साहू के अलावा सफाई कर्मचारियों का भी शाल तिलक व श्री फल से सम्मानित किया गया।
अतिथितियो ने अपने उद्बोधन में सफाई कर्मचारियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ पटेल एवं आभार जिला संयोजक चंद्रशेखर साहू ने किया।