जीबीयू में नव प्रवेशार्थी छात्रों से वार्ताकर समस्याओं का किया निराकरण
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के साथ ऑनलाइन ओपन हाउस में वार्ता की
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के साथ ऑनलाइन ओपन हाउस में वार्ता की। विश्वविद्यालय की संछिप्त जानकारी देने के पश्चात छात्रों के प्रश्नों के जवाब दिए गये और आधिकारिक जानकारी दी गई।
इस प्रक्रिया के तहत छात्रों एक मौका दिया गया ताकि वो विश्वविद्यालय, यहाँ के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी, तथा नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारी सीधे पा सकें। इस कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में आवेदन के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रमों, शिक्षकों, छात्रावास, मेस, खेलकूद की सुविधाओं, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
छात्रों के साथ इस वार्ता के पश्चात प्रवेश विभाग का मानना है कि आवेदन की संख्या में आने वाले दिनों में और वृद्धि होगी। फिलहाल विश्वविद्यालय में लगभग 4500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए पंजीयन की है।
हाल ही में सीबीएसई के परिणामों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए मई 31 तक आवेदन करने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा जून 25 को होगी, जिसमें बीटेक, एमटेक, एकीकृत बीटेक-एमटेक,एमबीए, पीएचडी, एम फिल, बीए एलएलबी, एलएलएम, एवं एम एससी(बायोटेक) आदि पाठ्यक्रमों के प्रतिभागी शामिल होंगें।
अन्य पाठ्यक्रमों में डाइरेक्ट मोड में प्रवेश दिया जाएगा। जिसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दी हुई है जिसमें पहली कटऑफ जून 2 को जारी होगी और नामांकन जून 12-14 की अवधि में होगी। इसी क्रम में आगे की बची हुई सीटों के लिए कट ऑफ समय समय पर जारी की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा का परिणाम जून 30 को घोषित किया जाएगा एवं नामांकन की प्रक्रिया जुलाई 6 शुरू होगी। इस ओपन हाउस कार्यक्रम में प्रवेश समिति के डॉ. अरुण सोलंकी, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. अमित उजलायन, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. विनय लिटोरिया (प्लैसमेंट सेल) आदि ने प्रतिभाग किया और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिये।