नशा मुक्ति के संदेश के साथ स्वच्छता बनाये रखने लिया संकल्प
ज्ञानदीप शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति संदेश के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए
नवापारा-राजिम। ज्ञानदीप शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति संदेश के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर के वार्डो में जाकर वार्डो वासियों को निरंतर स्वच्छता अभियान को बनाये रखने के लिए संकल्प पत्र देते हुए शपथ दिलाकर उन्हें जागरूक किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिन पर छात्र छात्राओं ने उनके आर्दश जीवनी का अध्ययन किया गया। तत्पश्चात उसके कुछ सार बातों को स्कूल के समीप वार्डो में जाकर वार्डो वासियों को अवगत कराया गया।
जिसमें विद्यालय के किशोर भारती अध्यक्ष पीयूष यादव ने वार्डो वासियों को कहा कि 2 अक्टूबर आया तो इसका मतलब ये नहीं कि झाडू उठाओ और सफाई करने लग जाओं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रेखा तिवारी ने नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे। उन्होने कहा की नशा परिवार के साथ पूरे समाज को धूमिल करता है। क्योकि लोग कहते है बीड़ी पी खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है।
इसलिए हमें भी नशा के प्रति लड़ाई लड़नी होगी जिससे स्वस्थ समाज व देश का निर्माण कर सके । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रूपलक्ष्मी चक्रधारी व चेतन चौहान के नेतृत्व में नगर के चौक चौराहों के साथ वार्डो में जाकर पार्षद सहित वहां के लोगो को स्वच्छता की गति को निरंतर बनाये रखने का संदेश दिया।