केरलवासी प्रवासी 690 विमानों से लाए जाएंगे : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने यहां बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने दूसरे देशों से प्रवासियों को लेकर आने वाले किसी भी विमान को आने से मना नहीं किया है

Update: 2020-06-04 00:22 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने यहां बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने दूसरे देशों से प्रवासियों को लेकर आने वाले किसी भी विमान को आने से मना नहीं किया है, बल्कि जून के लिए 690 विमानों को प्रवासियों को लाने की अनुमति दी गई है। विजयन केंद्रीय मंत्रिमंडल में केरल के एकमात्र प्रतिनिधि व विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन द्वारा परोक्ष रूप से लगाए गए आरोप का जवाब दे रहे थे।

मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा था कि केरल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य के प्रवासियों की मध्य-पूर्व से वापसी फिलहाल टालने का अनुरोध किया है।

विजयन ने कहा, 7 मई से अब तक 140 विमानों से 24,333 प्रवासी दूसरे देशों से लाए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News