करीबन डेढ़ हजार स्टेशनों पर बंद हो जाएंगे कागज के आरक्षण चार्ट

 भारतीय रेल के करीबन डेढ़ हजार रेलवे स्टेशनों पर अगले माह की पहली तारीख से रेल यात्रियों को रिजर्वेशन चार्ट डिब्बों व स्टेशनों पर चिपके हुए नहीं मिलेंगे;

Update: 2018-02-17 12:01 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय रेल के करीबन डेढ़ हजार रेलवे स्टेशनों पर अगले माह की पहली तारीख से रेल यात्रियों को रिजर्वेशन चार्ट डिब्बों व स्टेशनों पर चिपके हुए नहीं मिलेंगे। रेलवे ने तय किया है कि ए-1, ए व बी श्रेणी केसभी स्टेशनों पर पहली मार्च से रिजर्वेशन चार्ट बनाने बंद कर दिए जाएं। इसके लिए पहले नई दिल्ली, निजामुद्दीन सहित मुंबई, चेन्नई, हावड़ा, सियालदाह आदि स्टेशनों पर प्रयोग किया गया था जो कि सफल रहा। अब रेलवे ने तय किया है कि इस प्रयोग को अन्य इसी श्रेणी के स्टेशनों पर भी आजमाया जाए।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार डिब्बों पर लगाए जाने वाले चार्ट कुछ ही देर में रेलगाड़ी के चलते ही अधिकांश स्थानों पर फट जाते हैं। मौसम की मार भी इन चार्ट पर दिखती है और बरसात, सर्दियों में भी यह धुल जाते हैं अथवा खराब हो जाते हैं। इनके हटाए जाने के बाद न सिर्फ चार्ट बनाने में खर्च होने वाली धनराशि की बचत होगी यह पर्यावरण हितैषी भी है। यह चार्ट लगाने, बनाने व समूची प्रक्रिया में शामिल सैंकड़ों लोगों को भी दूसरे कामों में लगाया जा सकेगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चार्ट के स्थान पर लगने वाले एलईडी पैनल से विश्वस्तरीय स्टेशन सुविधाओं में शुमार हो जाते हैं।

आरक्षण चार्ट को बंद करने की योजना में भी ए श्रेणी के 400, ए-1 श्रेणी के 74 और बी श्रेणी के 1100 स्टेशनों पर यह फैसला एक वर्ष के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

अधिकारी मानते हैं कि रास्ते में पडऩे वाले छोटे स्टेशनों पर चार्ट अभी लगाए जा रहे हैं लेकिन भविष्य में आरक्षण संबंधी सूचना फोन पर दिए जाने का प्रतिशत सौ अथवा 99 तक छूने के बाद इस पर भी अमल किया जाएगा। संभव है कि अगले कुछ वर्षों में रेलवे स्टेशनों पर पेपर चार्ट बन्द कर दिए जाएं।

Full View

Tags:    

Similar News