केलिफोर्निया में भूस्खलन के बाद बचाव दल लापता लोगों को तलाश रहा
अमेरिका में दक्षिणी केलिफोर्निया के तटों पर कीचड़ धंसने के बाद अभी भी गायब 13 लोगों की तलाश जारी है;
सेंटा बारबारा कैलिफोर्निया। अमेरिका में दक्षिणी केलिफोर्निया के तटों पर कीचड़ धंसने के बाद अभी भी गायब 13 लोगों की तलाश जारी है।
बचाव दल खोजी कुत्तों, संवेदनशील मशीनों की सहायता से कमर तक गहरे कीचड़ में अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी थी।
सैंट बारबर के जिला न्यायाधीश बिल ब्राउन ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को दो और शव बरामद होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 17 हो गयी है। ब्राउन ने कहा कि 13 लोग अभी भी लापता हैं।
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता एंबर एंडरसन ने बताया कि मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बाद कीचड़ धंसने से कम से कम 100 एकल परिवार वाले घर नष्ट कर दिये हैं, सैकड़ों अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी है और 28 लोग घायल हो गये हैं। हादसे में ऐतिहासिक होटलों तथा ओप्रा विन्फ्रे सरीखी मशहूर हस्तियों के घर छतिग्रस्त हो गये हैं।