आरईएस इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा

 मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज सुबह जबलपुर लोकायुक्त के एक दस्ते ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के एक इंजीनियर के घर छापेमार कार्रवाई की;

Update: 2017-09-22 14:02 GMT

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज सुबह जबलपुर लोकायुक्त के एक दस्ते ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के एक इंजीनियर के घर छापेमार कार्रवाई की।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त के छह सदस्यीय दस्ते ने बड़वारा में पदस्थ आरईएस इंजीनियर लक्ष्मीनारायण तिवारी के घर छापा मारा।

लोकायुक्त को इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लंबे समय से शिकायत मिल रहीं थीं, जिसके बाद जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

दस्ते की अगुवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने की। सूत्रों ने बताया कि छापे की इस कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News