अमेरिका से वीजा नियमों के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया: प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री सुरेश प्रभु ने अमेरिका से भारतीयों पेशेवरों के लिए वीजा नियमों के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है;
नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री सुरेश प्रभु ने अमेरिका से भारतीयों पेशेवरों के लिए वीजा नियमों के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच संपूर्ण व्यापार समझौते का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
प्रभु ने वाशिंगटन डीसी में दोनों देशों के 11 वें व्यापार नीति मंच की 26 अक्टूबर को हुई बैठक में कहा कि अमेरिका को भारतीय पेशेवरों के लिए अपने वीजा संबंधी नियमों पर फिर से विचार करना चाहिए। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय ने आज यहां बताया कि प्रभु ने बैठक के दौरान वीजा संबंधित प्रावधानों को पुरजाेर तरीके से उठाया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेवा कंपनियों को एच - वन बी और एल - वन वीजा हासिल करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को कुशल पेशेवरों के आवागमन को आसान बनाना चाहिए। भारतीय पेशेवर अमेरिकी कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बनाने में भारी योगदान करते हैं।
प्रभु ने कहा कि अमेरिकी वीजा और अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय का अभाव है। अमेरिका में भारतीय पेशेवर सामाजिक सुरक्षा के लिए योगदान करते हैं लेकिन उन्हें स्वदेश लौटने पर इसके लाभ नहीं मिल पाते हैं।