जामिया मिलिया इस्लामिया में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जामिया मिलिया इस्लामिया (जामिया विश्वविद्यालय) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करेगा;

Update: 2021-01-25 23:35 GMT

नई दिल्ली। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जामिया मिलिया इस्लामिया (जामिया विश्वविद्यालय) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करेगा। समारोह विश्वविद्यालय के डॉ. एम ए अंसारी सभागार के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। प्रोफेसर डॉ. अशोक सेठ, पद्म भूषण, पद्म श्री अध्यक्ष, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट एवं गवर्नेंस बोर्ड समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जिन्हें एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

जामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी, जिसके बाद राष्ट्रगान होगा और वे सभा को संबोधित करेंगी। प्रोफेसर डॉ. अशोक सेठ भी इस अवसर पर अपना संबोधन देंगे।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जामिया विश्वविद्यालय के अलावा जामिया स्कूलों के छात्रों द्वारा भी देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक गणतंत्र दिवस के यह सभी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News