करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर पुनर्मतदान शुरु

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर पुनर्मतदान आज आठ बजे शांतिपूर्वक शुरु हो गया;

Update: 2018-12-10 11:38 GMT

जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर पुनर्मतदान आज आठ बजे शांतिपूर्वक शुरु हो गया। 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुए मतदान के दौरान सुबह दस बजे तक करीब 20 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। इस मतदान केन्द्र पर कुल 390 मतदाता हैं। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शाम पांच बजे तक कर सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि गत सात दिसम्बर को पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के शुरु होने से पहले किये गये माॅक पोल को नहीं हटाने से इस केन्द्र पर मतदान सही दर्ज नहीं हो पाया। इसके बाद पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया।

Tags:    

Similar News