किराएदारों को सस्ती बिजली का रास्ता हुआ साफ
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग से हरी झंडन्ी मिलने के बाद आखिरकार अब दिल्ली में रह रहे किराएदारों को भी सस्ती बिजली मिल सकेगी;
नई दिल्ली। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग से हरी झंडन्ी मिलने के बाद आखिरकार अब दिल्ली में रह रहे किराएदारों को भी सस्ती बिजली मिल सकेगी। इसके बाद अब जल्द ही किरायेदार भी निजी कंपनी से अपने नाम पर बिजली का मीटर ले सकते हैं और उन्हें भी मकान मालिक की तरह 400 यूनिट तक बिजली खपत पर बिजली सब्सिडी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर किरायेदार को बिजली सब्सिडी का फायदा मिलना चाहिए, इसके लिए बिजली मंत्री सतेंद्र जैन को जरूरी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्री सतेंद्र जैन से कहा कि वो इसके लिए जल्दी से एक रोडमैप तैयार करें, जिसमें किरायेदार भी दिल्ली सरकार की इस योजना का फायदा उठा सके। इसके बाद अब दिल्ली सरकार के ऊर्जा विभाग योजना को लागू करने विस्तृत प्लान बना रहा है।
बताया जा रहा है कि बिजली कंपनियों को इसके लिए मीटर की खरीद करनी होगी। मीटर आते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।
ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सरकार योजना को दिसंबर से लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्द ही गाइड लाइन व दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के बाद दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को बिजली बिल में 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस योजना को अधिकतर फायदा उन्हें मिलता है, जिनका दिल्ली में खुद का और कम कमरे वाला, बिजली की कम खपत वाला घर है लेकिन किरायेदार इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिसको लेकर विपक्ष जहां गाहे बगाहे हमले करता वहीं किराएदार भी लगातार शिकायतें कर रहे थे।