चेन्नई रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एमजीआर के नाम पर किया
तमिलनाडु सरकार ने प्रसिद्ध चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरात्चि थलाईवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-06 23:55 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने प्रसिद्ध चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरात्चि थलाईवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया है।
बदला हुआ नाम शुक्रवार से प्रभावी हो गया।
शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्टेशन का नाम बदल दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एक चुनावी रैली के दौरान चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम.जी. रामच्रंदन के नाम पर रखने की घोषणा की थी