माल्यार्पण कर वीर सावरकर को किया याद
हिन्दू युवा वाहिनी के सेक्टर 61 नोएडा स्थित मेरठ मण्डल कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर माला अर्पण करके उन्हें याद किया;
नोएडा। हिन्दू युवा वाहिनी के सेक्टर 61 नोएडा स्थित मेरठ मण्डल कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर माला अर्पण करके उन्हें याद किया।
इस मौके पर मेरठ मण्डल प्रभारी विवेक सिंह ने वीर सावरकर को याद करते हुए कहा कि सावरकर अकेले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हे दो बार आजीवन की सजा मिली, वो पहले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई, आज जो हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे के बीच मे धर्म चक्र है, वह लगाने का सुझाव सावरकर ने ही दिया था, जिसे राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद ने माना।
आज आवश्यकता है कि हमारे देश का हर युवा सावरकर के पद-चिह्नï पर चले, परिस्थितियां चाहें जैसी भी हों पर हमें अत्याचार व अधर्म के सामने घुटने नही टेकने चाहिए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सचिन चौहान ने कहा की सावरकर वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होने इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से मना कर दिया था, वह ऐसे पहले लेखक थे जिनकी कृति 1857 का प्रथम स्वतंत्रता को दो-दो देशों ने प्रकाशन से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था, किंतु उन्होंने जीवन मे कभी हार नही मानी, आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारो को अपने वास्तविक जीवन मे ग्रहण करे।
इस मौके पर लाला पंडित, लक्की, अनुज राघव, अनूप शर्मा, चेतन वत्स, अनूप,चेन सिंह चौहान, बबलू, प्रशांत राज शर्मा, सुनील मिश्रा, मनोज, कुलदीप शर्मा,टोनी, संग्राम, कपिल , जॉनी ,सुशील राणा, मनीष चौहान , योगेश , राजू राजकुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।