रेमडिसिवर, ऑक्सीजन कालाबाजारी की सूचना देने पर मिलेंगे 25 हजार : थोरी
पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन, रेमडिसिविर वैक्सीन की कालाबाजारी करने और कोरोना परीक्षण के लिए तय कीमत से अधिक वसूल करने वालों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये देने का एलान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-30 01:04 GMT
जालंधर। पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन, रेमडिसिविर वैक्सीन की कालाबाजारी करने और कोरोना परीक्षण के लिए तय कीमत से अधिक वसूल करने वालों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये देने का एलान किया है।
जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने गुरुवार को कहा कि जिले में कोरोना प्रसार को देखते हुए कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन तथा रेमडिसिविर टीके की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन बचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों का स्टिंग आप्रेशन या सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना परीक्षण के लिए आरटीपीसीआर जांच के लिए अधिक कीमत वसूल करने और कालाबाजारी की सूचना उनके व्हाट्सऐप नंबर 9888981881 और 9501799068 पर दी जा सकती है।