भोपाल मे देर शाम झमाझम बारिश से मिली राहत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उमस में पसीना पोंछते लोगों के लिए बुधवार की शाम राहत लेकर आई। यहां देर शाम झमाझम बारिश हुई;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उमस में पसीना पोंछते लोगों के लिए बुधवार की शाम राहत लेकर आई। यहां देर शाम झमाझम बारिश हुई।
भोपाल में दिन भर सूरज की तेज किरणों के बीच बादल दस्तक देते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई केवल उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे। देर शात लगभग सवा सात बजे बादलों ने बरसना शुरू किया और रात साढ़े आठ बजे तक श्ह सिलसिला जारी रहा।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। वह जितना पास आएगा मानसून पूर्व गतिविधियां उतनी ज्यादा बढ़ेंगी। भोपाल में आज की बारिश का भी यही कारण है।
देर शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी जमा हो गया था।