जनमत संग्रह से आईएस के खिलाफ जारी लड़ाई कमज़ोर होगी: गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज चेतावनी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में 25 सितंबर को प्रस्तावित जनमत संग्रह से इस क्षेत्र में;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-18 12:03 GMT
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज चेतावनी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में 25 सितंबर को प्रस्तावित जनमत संग्रह से इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई कमजोर होगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही।
डुजैरिक ने कहा कि महासचिव इराक की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और एकता का सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि संघीय सरकार और कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के बीच सभी लंबित मुद्दों का समाधान बातचीत और रचनात्मक समझौते के तहत किया जाना चाहिए। महासचिव ने इराक के सभी नेताओं को धैर्य और संयम के साथ इस मामले का समाधान करने के लिए कहा है।