रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना, बुआ के बेटे ने मामा की लड़की से किया गन्दा काम

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सोमबीर जाटव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़िता नाबालिग है इसलिए पास्को एक्ट की धाराओं में मामला भी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।;

Update: 2023-02-01 05:16 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: ग्वालियर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटना सामने आई है। रिश्ते में फुफरे भाई ने अपने ही मामा की लड़की के साथ दुष्कर्म कर भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार किया है।
 
शादी समारोह में शामिल होने आए। बुआ के बेटे ने अपनी 15 साल की नाबालिक मामा की बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना ग्वालियर शहर की जनक गंज थाना इलाके के माधव नगर की है । 
 
बुआ के बेटे की गंदी हरकत की शिकार नाबालिक ने अपने परिजनों को सारी घटना बताई। इसके बाद परिजन पीड़ित नाबालिग को लेकर तत्काल जनक गंज थाने पहुंचे, यहां उन्होंने आरोपी बुआ के बेटे सोमबीर जाटव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
 
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सोमबीर जाटव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़िता नाबालिग है इसलिए पास्को एक्ट की धाराओं में मामला भी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।

Full View

Tags:    

Similar News