प्रशासन लाल डोरा से बाहर बने सभी मकानों को नियमित करे: धवन

हरमोहन धवन ने आज कहा कि लाल डोरा से बाहर बने मकानों पर हमेशा ही ढहने के लिए प्रशासन की तलवार लटकती रहती है;

Update: 2018-01-21 14:51 GMT

चंडीगढ़।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने आज कहा कि लाल डोरा से बाहर बने मकानों पर हमेशा ही ढहने के लिए प्रशासन की तलवार लटकती रहती है इसलिए प्रशासन इस मसले को गंभीरता से लेते हुए लाल डोरा से बाहर बने सभी मकानों को तुरंत नियमित करे।

धवन, जो चंडीगढ़ जन कल्याण मंच के अध्यक्ष हैं, ने चंडीगढ़ के 22 गांवों के ग्रामीणवासियों के साथ बैठक में यह मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पहले एक दो मर्ले की जमीन, जहां खेतीबाड़ी नहीं हो सकती, रजिस्ट्री की, फिर मकान बनने दिये, फिर इन्हें बिजली-पानी कनेक्शन दिया, इनमें रहने वालों के वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाए यानी एक तरह से इन मकानों को मान्यता दी गई इसलिए अब इन मकानों को तोड़ने का प्रशासन को कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

आज की ही बैठक में जुझार सिंह ( पूर्व अध्यक्ष मार्केट कमेटी, चंडीगढ़) को सर्व समिति से चंडीगढ़ जन कल्याण मंच (ग्रामीण) का अध्यक्ष चुना गया और बैठक में उन्हें पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया।

Tags:    

Similar News