सांईबाबा मंदिर प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के लिए करें रजिस्ट्रेशन : हावरे
शिर्डी सांईबाबा समाधी शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सार्इंबाबा संस्थान विश्व स्तरीय व्यवस्था की तैयारियां कर रहा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-08 01:00 GMT
नई दिल्ली। शिर्डी सांईबाबा समाधी शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सार्इंबाबा संस्थान विश्व स्तरीय व्यवस्था की तैयारियां कर रहा है।
देश तथा विदेश स्थित सभी सांईबाबा मंदिरों के प्रतिनिधियों के इस शिखर सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रमों के नियोजन के लिए संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे ने यह आह्वान किया कि सभी मंदिर प्रतिनिधि अपने अपने नाम संस्थान की वेबसाइट पर पंजीकृत कर दें।
डॉ.हावरे ने कहा कि सांईबाबा समाधी शताब्दी महोत्सव वर्ष दिनांक 01 अक्टूबर 2017 से 18 अक्टूबर 2018 मे संपन्न होगा। इस कालावधी में पूरे वर्ष धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, प्रबोधनात्मक तथा पादुका दर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।