डेंगू के प्रति पालिका प्रशासन गंभीर नहीं

लगातार बढ़ रहे डेंगू बुखार के प्रति नगरपालिका प्रशासन जागरूकता नही दिखा रहा है कई ईलाके ऐसे;

Update: 2018-08-28 12:18 GMT

नपा की बैठक में जमकर हंगामा
तखतपुर।
लगातार बढ़ रहे डेंगू बुखार के प्रति नगरपालिका प्रशासन जागरूकता नही दिखा रहा है कई ईलाके ऐसे है जहां मच्छरों का प्रकोप है इसी बात को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद शाम तक नगरपालिका में डेंगू से लड़ने के लिए नगरपालिका क्षेत्र के लिए टीम का गठन किया।

 आज नगरपालिका के सामान्य सभा की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी  का शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। मवेशी बाजार के  वसुली के लिए दरवृद्धि के लिए आसपास के नगरपालिका क्षेत्र में किए जा वसुली दर की जानकारी मंगाने का निर्णय लिया गया। पट्टा वितरण के लिए 538 कब्जा धारियों को नजुल भूमि पर पट्टा देने का निर्णय लिया गया और इनसें भविष्य में लिए जाने वाले लीज किराया राशि से मुक्त रखने की मांग राज्य शासन से की गई है। विधायक निधी अंतर्गत कुर्मी समाज सामुदायिक भवन की स्वीकृति कचरा फेंकने के लिए नया बस स्टैण्ड की किनारे की जमींन का चयन किया गया। महेंद्र सूर्यवंशी और प्रहलाद टण्डन के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया। संचार क्रंाति अंतर्गत गरीबों को मोबाईल देने के विषय पर सभापति टेकचंद कारड़ा ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में 24 सौ गरीब परिवार का नाम दर्ज है केवल 15 सौ 60 गरीबों को मोबाईल दिया गया है 900 गरीब नगरपालिका क्षेत्र से कहां गायब हो गए है मोबाईल वितरण पर लापरवाही बरती गई है इस पर सीएमओं पूजा पिल्ले ने बताया कि मोबाईल वितरण कार्य सतत प्रक्रि या में जिन परिवारों को मोबाईल नही मिला है वह आवेदन कर सकते है। और 30 और 31 अगस्त को सूची में जिन परिवारों का नाम आ गया है उन्हें मोबाईल दिया जाएगा। वाटर एटीएम शुरू नही के कारण बैठक में स्वीकृति नही दी गई और अगली बैठक में प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया। देवांगन समाज के लिए रावणभाठा में स्थल चयन किया गया। बंशी पांड़े ने परमेश्वरी सरोवर की अव्यवस्था पर सवाल उठाए तब इंजीनियर ए के नाथ ने बताया कि तालाब को दूरूस्थ करने की प्रक्रिया जारी है इसके अलावा संदीप साहू ने बताया कि पिछले 15 सालों में एक नाली का निर्माण नगरपालिका नही कर पायी है जिस पर इंजीनियर ने बताया कि तीन बार टेण्डर की प्रक्रिया हो चुकी है नाली निर्माण के लिए कोई भी ठेकेदार नही आया है। एल्डरमैन दिलीप तोलानी ने नगरपालिका में दिव्यांगों को पेंशन वितरण में नगरपालिका के गभीर नही होने पर चिंता जतायी और पूर्व में लाभार्थियों की सूची मिलान कर उन्हें पेंशन दिलाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने ईश्वर देवांगन ने राशन कार्ड में गरीबों का नाम कटने के बाद नही जुड़ने से नाराजगी जताई और इसकी जानकारी कलेक्टर बिलासपुर को भेजकर अवगत कराने की मांग की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, उपाध्यक्ष पुष्पा श्रीवास, सहोदरा राजपूत, कौशिल्या साहू, टेकचंद कारड़ा, संदीप खाण्डे, मुकीम अंसारी, ईश्वर देवांगन, बिहारी देवांगन, बंशी पांड़े, रामप्यारी देवांगन, मालती धुरी, अवधेश शुक्ला, संदीप साहू, प्रियंका आहुजा, दिलीप तोलानी, ज्योति मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
ऐसा भी शौचालय

नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 5 में आंगनबाड़ी के लिए नये भवन बनाए गए इस भवन में शौचालय के नाम पर केवल सीट बैठा दिया गया है लेकिन न तो गढ्ढे बनाए गए है और न ही टंकी बना है केवल शो पीस बनकर रह गया है आंगनबाड़ी में छोटे छोटे बच्चें और महिलाएं जाती है किंतु यहां पर बने शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे है यह शौचालय का नक्शा भर बन गया है।

Tags:    

Similar News