महाराष्ट्र में 18 साल से ज्यादा उम्र के रिकॉर्ड 5.53 लाख लोगों का टीकाकरण

महाराष्ट्र में मंगलवार को 18 साल से अधिक उम्र के 5,52,909 लोगों को टीकाकरण हुआ, जो इस वायु वर्ग के एक दिन में राज्य में हुए टीकाकरण की सर्वाधिक संख्या है;

Update: 2021-06-23 03:05 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को 18 साल से अधिक उम्र के 5,52,909 लोगों को टीकाकरण हुआ, जो इस वायु वर्ग के एक दिन में राज्य में हुए टीकाकरण की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 2.85 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हुआ है और राज्य टीकाकरण के मामले में देश में शीर्ष पर है। उन्होंने बताया कि इससे पहले महाराष्ट्र में 26 अप्रैल को 5.34 लोगों का टीकाकरण हुआ था।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Full View

Tags:    

Similar News