रूस में एक दिन में कोरोना के रिकाॅर्ड 29,039 नए मामले

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 29,039 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,60,770 हो गई है;

Update: 2020-12-06 23:26 GMT

माॅस्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 29,039 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,60,770 हो गई है।

इससे पहले पांच दिसंबर को कोरोना के सर्वाधिक 28,782 नये मामले सामने आये थे। इस दौरान कोविड-19 के 457 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 43,141 हो गयी।

रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,039 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 6,065 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 24,60,770 हो गयी है और प्रतिदिन 1.18 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 7,512 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 3,753 और मास्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 1295 नये मामले सामने आये हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 21,342 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 19,37,738 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News