मप्र में कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 1558 मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। बीते 24 घंटों में 1,558 नए मरीज सामने आए;

Update: 2020-08-30 23:42 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। बीते 24 घंटों में 1,558 नए मरीज सामने आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का रिकार्ड है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या साढ़े 62 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की कुल संख्या 62 हजार 433 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1,558 मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा 265 मरीज इंदौर में मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 12 हजार 720 हो गई है। वहीं भोपाल में 176 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 307 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीज और बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत होने से कुल संख्या 1374 हो गई है। इंदौर में अब तक 389, भोपाल में 280 मरीज की मौत हेा चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 592 हो गई है। अब तक 47 हजार 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News