मोदी सरकार की पहचान मंदी और तालाबंदी : डॉ. अविजित
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अंशुल अविजित ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की पहचान मंदी और तालाबंदी बनकर रह गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 02:01 GMT
पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अंशुल अविजित ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की पहचान मंदी और तालाबंदी बनकर रह गई है।
डॉ. अविजित ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था जहां वेंटीलेटर पर है वहीं रोजगार सृजन कोमा में चला गया है। उन्होंने कहा कि देश में नौकरी नहीं है और कृषि के क्षेत्र में तो मंदी का दंश और भी बुरा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि डूबती अर्थव्यवस्था घटती बचत व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटाले में जनता की गाढ़ी कमाई की लूट ने यह साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला ही निकाल दिया।