बागी सेना के विधायक गोवा से मुंबई के लिए रवाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक 3 जुलाई को बुलाई गई महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम मुंबई के लिए रवाना हो गए;
पणजी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक 3 जुलाई को बुलाई गई महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम मुंबई के लिए रवाना हो गए। इस सत्र के दौरान विधायक नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सदन के पटल पर अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा।
शिंदे ने गोवा में डेरा डाले हुए कहा था, "फ्लोर टेस्ट सिर्फ एक औपचारिकता होगी और हम इसे आसानी से जीत लेंगे। हमारे पास 175 सदस्यों का समर्थन है, तस्वीर साफ है।"
विद्रोही गुट गुवाहाटी से गोवा पहुंचा था। डाबोलिम हवाई अड्डे से पणजी के ताज रिजॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर तक कोचों में यात्रा करते समय उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई थी। शनिवार को भी गोवा से निकलते समय उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई।