समेकित विकास की योजना करें तैयार : सिंह

विकास कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरा डाटा तैयार करने का फरमान जारी किया;

Update: 2017-04-11 11:29 GMT

विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने आधिकारियों को दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। विकास कार्यों को गति देने के लिए और चालू वित्तीय वर्ष में सभी परियोजनाओं को समय से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरा डाटा तैयार करने का फरमान जारी किया।

उन्होंने कहा कि जनपद के समेकित विकास के लिए विभागीय अधिकारियों का आपसी सामजस्य होना अत्यन्त आवश्यक है अत: सभी अधिकारी आपसी तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को कराने की योजना तैयार करें ताकि जनपद का समेकित विकास सम्भव हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में अधिकारियों के द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर योजना को तैयार किया जाए ताकि स्थानीय जनता को अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।

डीएम ने कहा कि जनपद में अधिकतर किसानों की भूमि का अधिग्रहण हो गया है या आने वाले समय में होगा अत: किसानों को जो मुआवजा मिल रहा है उन्हें प्रेरित करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर उन्हें रोजगार परक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जोड़ा जाए ताकि जनपद का और अधिक आर्थिक विकास सम्भव हो सकें। संचालित विकास कार्यक्रमों में जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हो इसके लिए सभी अधिकारियों के द्वारा अभी से इस सम्बन्ध में अपनी अपनी योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर समेकित विकास को गति प्रदान करने के लिए 12 अप्रैल को ब्लाक जेवर में दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगें और अपने अपने विकास कार्यक्रमों को किस प्रकार सम्पादित करेंगें उसकी विस्तार से जानकारी देंगें। इसी दिन जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों एवं ऑगनवाड़ी केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त बैठक में भाग लिया जाएगा और अपनी रिर्पोट प्रस्तुत की जाएगी।

Tags:    

Similar News