अम्बेडकर प्रतिमा के पास संविधान के प्रस्तावना का वाचन
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर शहर के नेतृत्व में पण्डरी बस स्टेैण्ड में स्थित ममतामयी मिनीमाता के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया;
रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर शहर के नेतृत्व में पण्डरी बस स्टेैण्ड में स्थित ममतामयी मिनीमाता के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर प्रतिमा में महापौर प्रमोद दुबे के साथ युवा प्रकोष्ठ के सैकडों पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।
मनोज बंजारे अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए महापौर दुबे ने मिनीमाता स्थल के लिए समाज के इच्छा अनुरूप विकास कराने हेतु आश्वासन करते हुए जीम एवं कमरा निर्माण कराने प्रत्येक सप्ताह सफाई करने को कहा तथा मिनीमाता को सर्वसमाज की माता बताते हुए युवाओं द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए युवाओं को बधाई दिये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शहर युवा अध्यक्ष मनोज बंजारे, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोज बंजारे, प्रदेश प्रतिनिधि सुभाष कोसरे, शहर अध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, शहर उपाध्यक्ष सचिव मोहित घृतलहरे, पूर्व उपाध्यक्ष पीयूष कोसरे, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रकाश बांधे, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ विजय कुर्रे, सहित सैकडों की संख्या में मौजूद थे।