ऋषि कपूर को याद कर रो पड़े रजा मुराद

बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता रजा मुराद ऋषि कपूर को परिवार का सदस्य मानते थे और उनके निधन का समाचार सुनकर रो पड़े;

Update: 2020-04-30 22:28 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता रजा मुराद ऋषि कपूर को परिवार का सदस्य मानते थे और उनके निधन का समाचार सुनकर रो पड़े।

ऋषि कपूर के निधन का समाचार सुनकर रजा मुराद अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाएं और रोने लगे। रजा मुराद ने कहा कि ऋषि कपूर सिर्फ मेरा साथी नहीं था। वह मेरे परिवार थे। मेरा दोस्त था। मेरा 45 साल पुराना दोस्त। लैला मजनू में हमने साथ काम करना शुरू किया। मैंने उनके साथ इतनी फिल्में की। मुझे यकीन नहीं हो रहा है. बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है।

रजा मुराद ने कहा, “ कल हमें इरफान खान का बड़ा सदमा मिला था और आज ऋषि कपूर का निधन। मैं क्या कहूं उसके बारे में। मेरा एक भाई चला गया। हमेशा फोन करके मेरा हालचाल पूछते थे। मेरी खैरियत पूछते थे। रजा मुराद ने कहा कि मुंबई दंगों के दौरान ऋषि ने मेरी वालिदा को फोन किया था और कहा था कि फिक्र न कीजिए मैं हूं आपके साथ। मेरा हमदम था वो, मुझे लगता है कि मेरा एक सगा भाई चला गया वह कंप्लीट एक्टर थे। रजा मुराद ने कहा कि कल का सदमा अभी हम बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और आज हमें यह खबर मिली।

विडंबना की बात है कि आखिरी बार हम उन्हें देख भी नहीं सकते। उनके घर भी नहीं जा सकते हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News