रवि तेजा की 'राजा द ग्रेट' लॉन्च

अभिनेता रवि तेजा की आगामी तेलुगू कॉमेडी फिल्म 'राजा द ग्रेट' सोमवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई। रवि तेजा ने करीब डेढ़ साल बाद कोई नई फिल्म साइन की है।;

Update: 2017-02-06 17:42 GMT

हैदराबाद।  अभिनेता रवि तेजा की आगामी तेलुगू कॉमेडी फिल्म 'राजा द ग्रेट' सोमवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई। रवि तेजा ने करीब डेढ़ साल बाद कोई नई फिल्म साइन की है।

समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम ने समारोह में पहला शॉट दिया। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह एक बेहद मनोरंजक फिल्म होगी। रवि इसमें बेहद अलग अंदाज में नजर आएंगे।"

फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी करेंगें। फिल्म में मेहरीन पीरजादा मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। अभी फिल्म के अन्य कलाकारों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 

Tags:    

Similar News