रावण भाटापारा में मटका फोड़ प्रतियोगिता संपन्न
रावण भाटापारा में बजरंग दल द्वारा आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को रखा गया था;
पिथौरा। रावण भाटापारा में बजरंग दल द्वारा आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष संपत अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी विशिष्ट अतिथि पार्षद ललती डरसेना. पार्षद दीपक देवी गजेंद्र. सुरेंद्र पांडे .रमाकांत उपाध्याय .लतेल ठाकुर ने भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल ने मटका फोड़ कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण क्षेत्र मे सदैव खुशहाली और आपसी भाई चारा का आशीर्वाद सदैव हम सब पर बनाए रखें 7और हम सब श्रीमद् भागवत मे भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसे हजारों जीवन में उतारने योग्य उदाहरणों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज सेवा के लिए तत्पर हो अपने जीवन को कृतार्थ करें7 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने बजरंग दल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहां की बजरंग दल सदैव धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है जो निश्चित तौर पर नई पीढ़ी को धर्म से जुडऩे के लिए प्रेरित करता है
कार्यक्रम का संचालन फूल सिंह निषाद एवं आभार प्रदर्शन सतीश कुमार ध्रुव ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राजवीर प्रजापति राज उपाध्याय सोनू सेन उमाशंकर दीवार धर्मेंद्र पांडे देवनारायण पटेल लक्ष्मी लाल साहू गुलशन पंडा प्रांशु मिश्रा जीवन सिन्हा उमेश यादव शुभम यादव सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।