कहर बनकर बरपी बारिश ने बिहार को जी भर के रुलाया

बिहार में पिछले चौबीस घंटे से लगातार कहर बनकर बरप रही भारी बारिश राजधानी पटना समेत 16 से अधिक जिले के लोगों को आज जी भर के रुला रही है।;

Update: 2019-09-28 15:22 GMT

पटना । बिहार में पिछले चौबीस घंटे से लगातार कहर बनकर बरप रही भारी बारिश राजधानी पटना समेत 16 से अधिक जिले के लोगों को आज जी भर के रुला रही है।

पटना के बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पटना विश्वविद्यालय, महेंद्रू, गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा समेत लगभग पूरे इलाके में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी पानी प्रवेश कर गया है।

लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी जमा हो गया है। कई इलाकों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है। बिजली आपूर्ति, टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बाधित है। पटना सिटी इलाके में नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। मरीजों को किसी अन्य स्थान पर भेजा जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News