बिना आधार कार्ड लिंक के नहीं मिलेगा राशन
अगले महीने से राशन उनको मिलेगा जिनका आधार कार्ड रासन कार्ड से लिंक करा लिया;
गाजियाबाद। अगले महीने से राशन उनको मिलेगा जिनका आधार कार्ड रासन कार्ड से लिंक करा लिया है ऐसा नहीं कराने वाले लोगों को राशन नहीं मिलेगा बल्कि तीन बार राशन नहीं मिलने पर राशन कार्ड स्वयं निरस्त हो जाएगा।
आपको बता दे कि सरकार की 27 कल्याणकारी योजनाएं चल रही है इन सब में आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अब तक 85 प्रतिसत लोगों ने आधार कार्ड लिंक करा लिया है ओर बाकी बचे 15 प्रतिशत लोगों को भी आधार कार्ड लिंक कराने के लिए बोल दिया गया है।
उनका कहना है कि जिले में लगभग 8 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जबकि साढ़े सात सौ राशन की दुकानें हैं इन सब दुकानों को मशीन के नेटवर्किंग के साथ जोड़ा जा रहा है इसके माध्यम से राशन लेने वाले ग्राहकों की जानकारी सरकार को भेजी जा रही है इससे पता चलता है कि किस राशन कार्ड धारक ने कितना और कब राशन दुकान से लिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च तक जिसने अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया वो उसके बाद राशन नहीं ले पाएगा।