राशन डिपो पर छापा
पिछले काफी समय से दयाल नगर बस्ती में जनताकी तरफ से राशन डिपो वालों द्वारा राशन वितरण में धांधलीकी शिकायतें मिल रही थी;
फरीदाबाद। पिछले काफी समय से दयाल नगर बस्ती में जनताकी तरफ से राशन डिपो वालों द्वारा राशन वितरण में धांधलीकी शिकायतें मिल रही थी।
सरकार से मिल रहे गेहूं बाजरा तथा दालें आम लोगों में नहीं बांटे जा रहे थे। राशन को से निकलते ही वहीं पर बेच दिया जाता था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सेकी थी कि राशनका माल बाहर से बाहर ही बेच दिया जाता है।
जिला अध्यक्ष ने लोगों की शिकायत उच्च अधिकारियों सेकी तो खाद्य विभागकी टीम ने छापेमारी शुरूकर दी। इसी छापेमारी में पता लगा की कशिश अटैच ज्ञानचंद नाम के डिपो होल्डर ने बहुत बड़ी धांधलेबाजी कर रखी है। जिसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया तथा अन्य डिपो होल्डरों के खिलाफ जांच टीम गठितकर दी गई।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वाराकी गईकार्यवाही के बाद जिलाध्यक्ष नेकहा है कि यह भाजपा सरकार है, इसमें कोई धांधलेबाजी नहीं चलेगी। इस धांधलेबाजी में यदि कोई बड़ा अफसर भी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाईकी जाएगी।