राशन डीलर पर राशन कम देने का आरोप
सरकार द्वारा गरीबों को सम्पूर्ण राशन पहुचाने के अभियान पर राशन डीलरों की मनमानी भारी पड़ रही है;
रबूपुरा। सरकार द्वारा गरीबों को सम्पूर्ण राशन पहुचाने के अभियान पर राशन डीलरों की मनमानी भारी पड़ रही है। एक तो पात्रों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा वहीं कई बार शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को धमकी तक दी जाती है।
हाल ही में जेवर विकास खंड के गांव रौनीजा के राशन डीलर का मामला सामने आया है जिसमे ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। ग्रामीण मनोज, प्रवीन, हरिओम, मनवीर, ओमपाल,बीरेंद्र, धर्मपाल, कुलदीप, हुकमसिंह आदि का आरोप है कि राशन डीलर सभी को राशन कम देता है।
ग्रामीण श्योराज सिंह ने ट्वीट कर मामले की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से की है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी भी ग्रामीण को पूरा राशन नहीं दिए जाने की बात डीलर द्वारा कबूलने का दावा किया जा रहा है।
उधर जिला आपूर्ति अधिकारी चमन सिंह का कहना है शिकायत के आधार पर टीम गठित कर जांच कराई जा रही है तथा जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।