राशन कार्डधारकों को ही मिलेगा राशन

हरियाणा सरकार ने आगामी एक जुलाई से आधार से लिंक किये गये राशन कार्डों पर राशन देने का फैसला किया है;

Update: 2017-05-18 17:22 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आगामी एक जुलाई से आधार से लिंक किये गये राशन कार्डों पर राशन देने का फैसला किया है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.एस. प्रसाद ने आज यहां पंचकूला जिले के पंचों, सरपंचों, पार्षदों, जिला परिषद और नगर निगम के चेयरमैन और जनप्रतिनिधियों तथा राशन डिपोधारकों की एक बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार के साथ लिंक नहीं हुये हैं वे यह कार्य 30 जून तक पूरा कर लें ताकि एक जुलाई से वे नई व्यवस्था के तहत राशन ले सकें।

उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अम्बाला जिला में राशन कार्डों को आधार से लिंक करने का काम पूरा कर लिया गया है तथा इसी माह कैथल, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, हिसार और भिवानी जिलों में भी राशन कार्डों को आधार से लिंक करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।  प्रसाद के अनुसार इस नई व्यवस्था से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा बल्कि विभिन्न डिपुओं के माध्यम से वितरित किए जाने वाले राशन में भी पारदर्शिता आएगी।
 

Tags:    

Similar News