राष्ट्रपति भवन ने 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह को रद्द किया 

राष्ट्रपति भवन ने देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित रामनाथ कोविंद के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर 22 जुलाई को होने वाले 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह को रद्द कर दिया है;

Update: 2017-07-21 18:20 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ने देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित रामनाथ कोविंद के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर 22 जुलाई को होने वाले 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह को रद्द कर दिया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "देश के नए राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने के मद्देनजर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से राष्ट्रपति भवन में शनिवार को 'चेंज ऑफ गार्ड समारोह' का आयोजन नहीं किया जाएगा।"

यह 30 मिनट का सैन्य समारोह साल 2007 से हर शनिवार को आयोजित होता रहा है।इसमें भारतीय सेना का उच्च स्तरीय रेजीमेंट 'प्रेजीडेंट्स बॉडीगार्ड' (पीसीबी) हिस्सा लेता है। इस दौरान वे सैन्य ब्रास बैंड 'मां तुझे सलाम' की धुन भी बजाते हैं। कार्यक्रम के दौरान नए गार्ड पुराने गार्ड की जगह लेते हैं। इसका समापन राष्ट्रगान की धुन के साथ होता है।

Tags:    

Similar News