मेयर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे राशिद अखलाक
उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले मेयर के चुनाव के लेकर चर्चाएं बहुत जोरों पर है;
मेरठ। उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले मेयर के चुनाव के लेकर चर्चाएं बहुत जोरों पर है। सत्ताधारी पार्टी ने नगर निगम चुनावों को लेकर कमर कस ली है। उधर बसपा समेत अन्य दल के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान को साधने में जुट गए हैं।
आगामी नगर निगम के चुनाव को लेकर राजनीति की जमीन पर सरगर्मी दिखने लगी है। इसी के चलते सभी पार्टियों ने अपने अपने पत्ते खोलने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी हैं।
शुक्रवार को पूर्व विधायक स्व. हाजी अखलाक बेटे राशिद अखलाक ने पत्रकार वार्ता कर मेयर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करीब 20 वर्षाे से उनका परिवार बहुजन समाज पार्टी के साथ रहा है। इसी के मद्देनजर मेयर सीट से चुनाव के लिए आवेदन किया गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़नी हैं और जनहित के कार्याे में सहभागिता की जाएगी।
मेयर के टिकट के लिये बहन जी से आश्वासन मिला है। अगर चुनाव में जनता ने भरोसा जताया तो शहर के विकास के लिये पूरी ताकत से कार्य करेंगे। जिससे मेरठ को को स्वंच्छ भारत में प्रथम स्थान पर ला सके। उन्होंने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुटने की अपली की।
2012 में दक्षिण विधानसभा से लड़े थे चुनाव
राशिद अखलाक ने सन् 2012 में दक्षिण विधानसभा का चुनाव बसपा के सिंबल पर ही लड़ा था। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्करी दी और दूसरे नंबर पर रहैं। 63 हजार वोट लेकर जीत के काफी करीब रहे थे। राशिद अखलाक ने बताया कि बहन जी ने अगर मौका दिया तो चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। जमीनी स्तर पर अपनी पूरी ताकत झौंक देंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मिला तो इस बार भी उनका बुकाबला भारतीय जनता पार्टी से ही होगा।