राव और पलानीस्वामी ने दी कोविंद को बधाई

तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने श्री राम नाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है;

Update: 2017-07-21 15:35 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने श्री राम नाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

श्री राव ने अपने संदेश में कहा “देश के नए राष्ट्रपति निर्वााचित होने पर आपको मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।”

राजभवन से जारी विज्ञप्ति में श्री राव ने कहा “ आपका कानूनी कौशल, राज्यपाल के रूप में शानदार अनुभव देश की ख्याति के लिए सहायक होगा।”

श्री पलानीस्वामी ने अपने संदेश में श्री कोविंद को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने श्री कोविंद की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई दी है।

आधिकारिक सूत्रों में बताया कि श्री कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में श्री पलानीस्वामी के हिस्सा लेने की संभावना है।

Tags:    

Similar News