रंगून फिल्म का ट्रेलर रिलीज
कंगना रनोत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना ने शाहिद और सैफ के साथ काफी बोल्ड सीन्स में नज़र आ रहीं है।;
नई दिल्ली। कंगना रनोत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना ने शाहिद और सैफ के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, ट्रेजडी, बोल्डनेस और रोमांस से भरा हुआ है।
फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के पृष्ठभूमि पर आधारित है। रंगून 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म का निर्माण राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज ने किया है। बात करें रंगून के ट्रेलर की, तो ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में प्यार, धोखा और एक्शन की भरमार है। इसके साथ ही दिखाया गया है कि जब पूरे विश्व में युद्ध चल रहा होता है तो इंडिया आजादी की जंग लड़ रहा होता है।
फिल्म में कंगना रनोत जूलिया का किरदार निभा रहीं हैं, जिनकी सैफ के साथ लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन युद्ध का प्रभाव इस जोड़े पर भी पड़ता है और कंगना की जिंदगी में शाहिद की एंट्री होती है। आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज इस फिल्म को ओमकारा के बाद ही बनाना चाहते थे लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो सका। वहीं अब यह फिल्म बन कर तैयार हो चुकी है औऱ 24 फरवरी को सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी।