शहीद चंद्रशेखर आजाद को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज देश के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज देश के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिवीरों के महान संघर्षो और बलिदानों की बदौलत आज हम सब अपने देश में लोकतंत्र और आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
जिनके पराक्रम ने ब्रिटिश साम्राज्य की बुनियाद हिला दी, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन स्वाभिमान से मातृभूमि की रक्षा में व्यतीत किया ऐसे परमवीर, स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं के आदर्श पुरुष चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन।#ChandraShekharAzad pic.twitter.com/jVhedi25Vz
उन्होंने कहा कि देश अगर आज शिक्षा, ज्ञान, विज्ञान, खेती-किसानी सहित विकास के हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है तो इसका श्रेय सबसे पहले हमारे उन अमर शहीदों को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए लंबा व कठिन संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी।