रमन सिंह ने दिए बिलासपुर लाठीचार्ज घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बिलासपुर में कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज एवं मंत्री के घर पर कचरा फेंकने की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-19 12:59 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बिलासपुर में कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज एवं मंत्री के घर पर कचरा फेंकने की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए है।
अटल विकास यात्रा पर निकले डा.सिंह ने आज बैकुंठपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंत्री के घर पर कचरा फेंकना एवं प्रतिक्रिया स्वरूप कांग्रेस कार्यालय में जाकर पुलिस द्वारा कार्रवाई करना दोनो ही गलत है। इस तरह की कार्रवाई को वह उचित नही मानते।डा.सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शान्तिप्रिय राज्य है,और यहां सभी राजनीतिक दलों का सम्मान है।
डा.सिंह ने दोनो घटनाओं की निन्दा करते हुए कहा कि दोनो घटनाओं की उन्होने मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दे दिए है,जिसमें जो भी दोषी पाया जायेंगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।