रमजान का आखिरी जुमा 22 मई को

मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र रमजान माह का आखिरी जुम्मा कल शुक्रवार को होगा;

Update: 2020-05-21 10:42 GMT

अजमेर  । मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र रमजान माह का आखिरी जुम्मा कल शुक्रवार को होगा।

लॉकडाउन के चलते रमजान माह के चारों जुम्मों पर सार्वजनिक नमाज नहीं हो सकी और अब लॉकडाउन चार के बीच आने वाले कल का जुम्मा जुमातुलविदा भी बिना सार्वजनिक नमाज के संपन्न हो जाएगा। यह रमजान माह का आखिरी जुम्मा होगा। इसके साथ ही रमजान माह की विदाई भी कल 22 मई को विदा के तौर पर हो जाएगी।

राजस्थान के अजमेर दरगाह शरीफ में भी जुमातुलविदा की नमाज जो कि वर्ष में एकबार होती है रोजे व इबादत के बीच नहीं हो सकेगी। लेकिन मुसलमान घरों पर ही नमाज अदा करेंगे लेकिन इसके लिए खुतबे की घोषणा भी संभव नहीं हो सकेगी। कदाचित प्रशासन दूर से ही उद्घोषणा की इजाजत देदे तो बात अलग है।

कल पड़ने वाले जुमातुलविदा के साथ ही 23 मई शनिवार की रात सभी को बेसब्री से चांद का इंतजार रहेगा। यदि चांद दिखाई देता है तो अजमेर सहित पूरे देश दुनिया में ईद मनाई जाएगी लेकिन यह ईद भी घरों तक ही सीमित रहेगी अथवा मोबाईल नेटवर्क पर सक्रिय दिखाई देगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News