राम विलास पासवान ने कहा- राजग में कोई बिखराव नहीं हुआ

 लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कोई बिखराव नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से एकजुट है । ;

Update: 2018-03-11 18:10 GMT

नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कोई बिखराव नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से एकजुट है । 

पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृृत्व में राजग पूरी तरह से एकजुट है। जरूरत होने पर राजग की बैठक होती है और मोदी सहयोगी दलों से बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि राजग में पहले शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना शामिल था और बाद में उनकी पार्टी इसमें शामिल हुयी। इसके बाद अन्य पार्टियां इससे जुड़ी। 

उन्होंने कहा कि तेलगू देशम पार्टी के दो मंत्रियों ने आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के कारण मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। तेदेपा अब भी राजग में शामिल है। आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया है लेकिन उसे विशेष पैकेज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है तो एक नयी समस्या पैदा होगी क्योंकि बिहार पहले से ही इसकी मांग कर रहा है।

लोजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अकेले लोकसभा में बहुमत हासिल है। फिर भी भाजपा ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। 
 

Tags:    

Similar News