पीएम मोदी पर राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- "तिरंगा सबका है, सिर्फ उनका नहीं"

पीएम मोदी पर टिकैत का पलटवार- तिरंगा सबका है, सिर्फ उनका नहीं, जिसने अपमान किया उसको पकड़ें;

Update: 2021-01-31 14:38 GMT

नई दिल्ली। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की और इस दौरान पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों को घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुए तिरंगे के अपमान से वह और देश काफी दुखी है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर अब खुद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। जी हां आज राकेश टिकैत ने साफ कहा कि तिरंगा सबका है, सिर्फ उनका नहीं, जिसने अपमान किया उसको पकड़ें।

मीडिया को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ये देश, ये तिरंगा सबका है। हम भी इस तिरंगे का उतना ही सम्मान करते हैं। सरकार अभी तक तिरंगे को अपमानित करने वाले व्यक्ति को क्यों नहीं पकड़ पाई है।

राकेश टिकैत ने आगे कहा हमारे जो लोग जेल में बंद हैं वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में जारी अन्नदाताओं का आंदोलन आज रविवार को 67वें दिन में प्रवेश कर गया है।

Tags:    

Similar News