सपा के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई;

Update: 2018-02-05 12:13 GMT

नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Laying of Papers & Matters raised with the permission of the chair | February 5, 2018: https://t.co/9WIFssZB2h via @YouTube

— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) February 5, 2018


 

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सपा सांसदों ने उत्तर प्रदेश में पुलिस की गोलीबारी का विरोध करते हुए इस पर चर्चा की मांग की।

पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में एक नियम के तहत नोटिस देते हुए सभी सूचीबद्ध कामकाज को निलंबित कर चर्चा करने की मांग की। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नोटिस स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि वह एक अन्य नियम के तहत चर्चा की मंजूरी देंगे।

नारेबाजी कर रहे सपा सांसदों ने शून्यकाल के दौरान किसी को भी कोई अन्य मुद्दा उठाने नहीं दिया।

Full View

Tags:    

Similar News