सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही  स्थगित

राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आज राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और सदन की कार्यवाही स्थगित;

Update: 2020-02-03 14:19 GMT

नयी दिल्ली । राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर आज राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद श्री नायडू ने कहा कि उन्हें विधायी कामकाज रोककर सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने के नोटिस मिले हैं। ये नाेटिस सर्वश्री गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, डेरेक ओ ब्रायन और के के रागेश आदि नेताओं ने दिये हैं। इसके अलावा श्री सुब्रमण्यम स्वामी और आर के सिन्हा ने भी इन्ही मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने सभी नोटिसों का संज्ञान लेने के बाद इन्हें अस्वीकार करने का निर्णय लिया है। इन मुद्दों पर अलग से चर्चा कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा के दौरान अपनी पार्टी की विचारधारा और अपनी बात इन मुद्दों पर रख सकते हैं। अभिभाषण में इन मुद्दों का उल्लेख है और सदस्य उस समय अपनी चिंता भी व्यकत कर सकते हैं।

 मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कुछ कहना चाहा। इसी बीच श्री ब्रायन और कांग्रेस के कुछ नेता भी अपनी जगहों पर खड़े हो गये। श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर व्यवस्था दे दी है और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी बात हुई थी कि धन्यवाद प्रस्ताव में सदस्य अपनी बात रख सकते हैं। विपक्षी सदस्यों के अपनी जगहों पर खड़े होते ही सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।

इससे पहले श्री नायडू ने कहा कि बताया कि धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा के लिए 12 -12 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News