कलेक्टर जनदर्शन में राजपूत युवाओं ने की फ़िल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक की मांग 

विवादस्पद फ़िल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने कि मांग को लेकर राजपूत युवा मंडल ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन दिया;

Update: 2017-11-08 15:10 GMT

रायपुर। विवादस्पद फ़िल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने कि मांग को लेकर राजपूत युवा मंडल ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन दिया।

इस दौरान समाज के युवाओ ने कहा कि फ़िल्म निर्देशकों के द्वारा लगातार राजपूत कुल गौरव के ऊपर फिल्म का निर्माण कर उलजुलु फिल्माकंन किया जा रहा है जिससे राजपूत वीर,वीरांगनाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंच रहा है इससे पूरा समाज उद्देलित एवं आक्रोशित है आप से आग्रह है राजधानी के शांतप्रिय माहौल को इस विवादस्प फ़िल्म के कारण खराब ना होने ।

समाज के भावनाओ का ख्याल रखते हुए उक्त फ़िल्म के पर्दर्शन पर रोक लगा दे। ज्ञापन देने नरेन्द्र ठाकुर,धनंजय सिंह ठाकुर,विक्रम ठाकुर,प्रशांत ठाकुर,महेश ठाकुर, दिलीप ठाकुर,अंकित ठाकुर,प्रमोद राजपूत,सुदर्शन सिंह,पंकज ठाकुर,दलेन्द्र ठाकुर,राजा ठाकुर,एवँ सदस्य गण उपस्थित थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News