राजनाथ 18 अप्रैल को छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर होंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर दौरे पर आयेंगे, यहां वह महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण सहित अन्य दो कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2025-04-17 14:00 GMT
छत्रपति संभाजीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर दौरे पर आयेंगे, यहां वह महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण सहित अन्य दो कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
यहां गुरुवार को जारी आधिकारिक मीडिया बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह कल शाम करीब 04:55 बजे विशेष विमान से छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे सीआईडीसीओ कनॉट प्लेस जाएंगे, जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद, रक्षा मंत्री होटल रामा में उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और फिर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।