एससीओ शिखर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजनाथ

 उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक एवं दो नवंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे;

Update: 2019-10-31 13:11 GMT

नयी दिल्ली । उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक एवं दो नवंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद यह तीसरी शिखर बैठक होगी। एक दिसंबर को 2017 को यह बैठक रूस के सोची में तथा 11-12 अक्टूबर 2018 को यह शिखर बैठक ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में हुई थी जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया था।

 सिंह बैठक में भाग लेने के अलावा उज़्बेक नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। एससीओ की शिखर बैठक में नेताओं के बीच चर्चा बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं आर्थिक विकास पर केन्द्रित रहने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News