राजनाथ ने सायरा बानो से ली दिलीप कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल में भर्ती ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के स्वास्थ्य के बारे में आज उनकी पत्नी सायरा बानो से जानकारी ली;

Update: 2018-09-08 12:09 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल में भर्ती ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के स्वास्थ्य के बारे में आज उनकी पत्नी सायरा बानो से जानकारी ली। 

95 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने पर पांच सितंबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया , “ मैं दिलीप कुमार जी के शीघ्र स्वस्थ होने और सेहतमंद होने की प्रार्थना और दुआ करता हूं।”

Spoke to Ms. Sairabano over the phone and enquired about the health of legendary film actor @TheDilipKumar ji. He is undergoing treatment at a private Hospital in Mumbai. मैं दिलीप कुमार जी के शीघ्र स्वस्थ होने और सेहतमंद होने की प्रार्थना और दुआ करता हूँ।

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 8, 2018


 

Full View


 

Tags:    

Similar News